हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का करनाल में 214 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
17
Spread the love

नशे के विरुद्ध गाकर और कविता सुनाकर भी किया जागरूक और कहा कि नशे को न कहना सीखें- डॉ. अशोक कुमार

करनाल (विसु)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदन किसी न किसी ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूक कार्यक्रम करते हैं। वे आज पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटिल में पहुंचे और प्राध्यापिका तृष्ला वर्मा, शिक्षक पवन कुमार आदि शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 214 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 878 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप के माध्यम से और व्याख्यान के माध्यम से नशे जैसे भयंकर विषय पर खुलकर चर्चा की। लगभग 90 मिनट तक यह परिचर्चा चली और विद्यार्थियों को बताया कि नशा कितने प्रकार का है और सरकार द्वारा नशों पर प्रतिबन्ध क्यों लगाया गया है। प्रतिबंधित नशे कहां से आ रहे हैं और इसका क्या प्रयोजन है। चेतावनी युक्त नशों पर भी गहनता से चर्चा की और बताया कि ये वो नशे हैं जो व्यक्ति को प्रतिबंधित नशे के मार्ग पर लेकर जाते हैं। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रथम बार नशा अपनी जेब से रूपए निकालकर नहीं लेता। कोई न कोई व्यक्ति उसके जीवन में मित्र, चलचित्र, अड़ौसी-पड़ौसी और रिश्तेदार के रूप में आता है और उसे प्रथम बार नशा निशुल्क देकर कहता है थोड़ा सा लेकर देखों आनंद आएगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में पहली बार में ही नशे को न कहना सीखें। क्योंकि सदा स्मरण रखना यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने आगे कहा कि नशा मुक्त समाज और राष्ट्र के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है इस वर्ष 3 नवंबर 2024 तक 2831 अभियोग अभियोग अंकित कर 4178 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। 108 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की सम्पति को जब्त किया गया और वे लोग सलाखों के पीछे हैं। अभी भी 77 नशा तस्करों की सूचियां बना ली गयी हैं जिनके विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई होगी और उनकी सम्पति को जब्त किया जाएगा। लेकिन यह सत्य है कि केवल पकड़ने मात्र से नशा मुक्त अभियान सफल नहीं हो सकता। इसके लिए जागरूकता भी आवश्यक है। उन्होंने दो गीत और कविताएं गाकर भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here