Greater Noida : अखिल भारतीय किसान सभा ने आंदोलन की जीत के उपलक्ष्य में धरने को किया स्थगित

0
93
Spread the love

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 10% आबादी प्लॉट एवं नए कानून को लागू करने के प्रस्तावों को शासन स्तर से मंजूर करने के लिए 25 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही थी, जिसके सिलसिले में 8 फरवरी को दिल्ली कूच का आंदोलन किया था।12 फरवरी को इसी सिलसिले में पुलिस कमिश्नर एवं प्राधिकरण के सीईओ डीएम गौतम बुध नगर के साथ वार्ता हुई जिसमें तय हुआ कि शासन स्तर पर 10% प्लाट के प्रस्ताव एवं नए कानून के प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए हाई पावर कमेटी की आवश्यकता है।
हाई पावर कमेटी के गठन करने के संबंध में प्रशासन ने 18 फरवरी तक का वक्त मांगा था 18 फरवरी को फिर तीन दिन का वक्त मांगा और 21 तारीख में मुख्यमंत्री दफ्तर से नोटिफिकेशन होकर कमेटी गठित कर दी गई। किसान सभा की जिला कमेटी ने कमेटी के गठन के उपरांत समीक्षा बैठक की और हाई पावर कमेटी के गठन को आंदोलन की जीत बताया और हाई पावर कमेटी के गठन के फैसले के बाद 23 फरवरी के दिल्ली चलो आंदोलन को स्थगित करते हुए धरना स्थल पर किसान सभा की सभी कमेटी के सक्रिय सदस्यों को आमंत्रित किया। हाई पावर कमेटी के गठन के सिलसिले में आंदोलन के स्थगन का 23 तारीख को धरना स्थल पर फैसला किया गया।

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने आज धरने पर उपस्थित सैकड़ो लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आंदोलन की बड़ी जीत है आंदोलन के पहले चरण में हमने 10% आबादी प्लाट और नए कानून के प्रस्ताव को मंजूर कराया था दूसरे चरण में शासन स्तर पर मंजूरी के लिए अति आवश्यक हाई पावर कमेटी के गठन की मांग की थी जिस मांग को शासन ने आंदोलन के दबाव में मंजूर किया और हाई पावर कमेटी के गठन का 21 फरवरी को नोटिफिकेशन कर दिया, अब किसान सभा की जिला कमेटी के लोग अपने उक्त दोनों मुद्दों एवं अन्य मुद्दों के संबंध में अपना पक्ष कमेटी के सामने रखेंगे हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष राजस्व परिषद के अध्यक्ष हैं सदस्य मंडल आयुक्त और गौतम बुध नगर के डीएम है।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन योजनाबद्ध और सिलसिलेवार तरीके से चल रहा है पहले चरण में सभी मुद्दों पर किसान सभा ने प्राधिकरण से लिखकर लिया था जिसमें दो मुद्दे शासन स्तर के थे प्राधिकरण बोर्ड ने वादे के अनुसार दोनों मुद्दों को मंजूर कर शासन की मंजूरी के लिए भेजा है शासन की मंजूरी के लिए आवश्यक हाई पावर कमेटी के गठन की मांग को आंदोलन के दबाव में सरकार ने माना है यह आंदोलन की ऐतिहासिक जीत है। किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में किसानों के मुद्दों पर किसान सभा ने लंबे संघर्ष चलकर मुद्दों को हल कराया है किसान सभा एक मजबूत संगठन के रूप में इलाके में उभरी है, इलाके के लोगों का विश्वास अर्जित किया है विश्वास को कायम रखते हुए किसान सभा किसानों के सभी मुद्दों को हल करने का कार्य करेगी आज धरना स्थल पर किसान यूनियन अजगर के नेता हरवीर नागर, नरेश चपरगढ़, किसान संघर्ष समिति ऐछर के नेता डॉक्टर फकीरचंद, बृजेश भाटी, किसान सभा के सह-संयोजक सुशील प्रधान, सुनील भाटी, महेश प्रजापति, सुधीर रावल, भोजराज रावल, बिजेंद्र नागर, संदीप भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, भगत सिंह, अजब सिंह सलारपुर, सतपाल खारी, यतेंद्र मैनेजर, गीता देवी, तिलक देवी, राजेश देवी, रीना देवी, पप्पू ठेकेदार, पप्पी भाटी, मनवीर भाटी, अजय पाल भाटी, सुशील, सुंदर, मुकेश खेड़ी, मटोल खेड़ी, संजय ईमलिया, राम सिंह इमलिया, रूपचंद, अभय भाटी, ब्रह्म सिंह भाटी, घंघोला अजब सिंह नेताजी, धर्मेंद्र एडवोकेट, जोगेंद्र देवी, शिशांत भाटी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, बाबा संतराम, बाबा नेतराम, बाबा रंगीलाल, अजय पाल भाटी, फिरे नागर, निरंकार प्रधान, अशोक आर्य, रविंद्र बैसोया, देशराज चौहान, नितिन चौहान, डॉक्टर ओम प्रकाश, ओमपाल वशिष्ठ, ओमपाल नागर, करण सिंह नागर, मोनू मुखिया, रईसा चौहान, जनवादी महिला समिति से गुड़िया देवी, रेखा चौहान, सीटू  से गंगेश्वर दत्त शर्मा एवं सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here