खनिज टैक्स बकायेदारों पर सरकार सख्त, संपत्ति होगी जब्त

0
5
Spread the love

पटना। ब्यूरो। बिहार में बालू, ईंट, पत्थर जैसे लघु खनिजों का इस्तेमाल कर टैक्स नहीं चुकाने वाले कारोबारियों पर अब सरकार सख्त कार्रवाई करने जा रही है। खान एवं भू-तत्व विभाग ने फैसला लिया है कि बकाया टैक्स की वसूली के लिए बड़े बकायेदारों की संपत्ति जब्त की जाएगी।

बकायेदारों पर नीलामी की कार्रवाई शुरू:

राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे कारोबारी हैं जो बार-बार नोटिस के बावजूद टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं। इनके खिलाफ नीलाम वाद की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सरकार के अनुसार, जब तक बकाया टैक्स की वसूली नहीं होती, तब तक संबंधित कारोबारियों की संपत्तियों पर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश:

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में खनिज ब्लॉकों की नीलामी और संचालन को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलों में बकायेदारों की संपत्तियों का आकलन कर जब्ती की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए।

बड़े बकायेदारों की सूची तैयार:

सूत्रों के मुताबिक, खान एवं भू-तत्व विभाग जिलों से समन्वय कर बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर रहा है। अब जल्द ही उन पर नीलामी और जब्ती की कार्रवाई शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here