लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त करने वालों पर चुनाव आयोग कार्रवाई करे : त्यागी

0
53
Spread the love

अभिजीत पांडे
पटना । जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो शब्दों की मर्यादा और लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त कर रहे हैं।

जनता दल यूनाईटेड के वरीय नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वस्त किया है कि निष्पक्ष और सही मतदान होगा। इस चुनाव में जितनी मर्यादा शब्दों की खराब हुई है। मैं चाहता हूं कि चुनाव आयोग अपने नियम दिखाए और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे जो लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त कर रहे।

तेजस्वी द्वारा चिराग पासवान पर दिए गए बयान पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि मैं इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के पक्ष में नहीं हूं। कौन सा घर ऐसा है जिसके घर में आग नहीं लगी है। वह अपने घर में झांक कर देखें। वहीं तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा कि मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार से जदयू साफ हो जाएगी, इस सवाल का जवाब देते हुए केसी त्यागी ने कहा कि पिछली बार एक सीट मिली थी। इस बार महागठबंधन को उस सीट से भी हाथ धोना न पड़ जाए। पीएम मोदी के रोड शो के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का असर तो पूरे देश में पड़ रहा है।

मोदी मैजिक है। पूरे देश के लोग देख रहे हैं। तेजस्वी यादव झूठ शब्द का इस्तेमाल एक नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नहीं करना चाहिए। क्यों कि झूठ असंसदीय शब्द है। तेजस्वी के रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नौकरियों समाप्त हुई और पलायन राजद के शासन काल में हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here