डीएम ने की बैठक, कार्यों में तेजी को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

0
61
Spread the love

भवेश कुमार

मुजफ्फरपुर। बागमती परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने , विस्थापितों को पुनर्वासित करने तथा रैयतों को कैंप मोड में मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

बैठक में अवगत कराया गया कि सतत लीज के तहत कटरा अंचल अंतर्गत गंगिया परमानंदपुर मौजा के 656 रैयतों में से 265 रैयत का भुगतान कर दिया गया है शेष बचे रैयतों से वांछित कागजात की मांग की गई है। रैयतों से समन्वय स्थापित कर वांछित कागजात शीघ्र प्राप्त करने तथा भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सामान्य प्रक्रिया के तहत बर्री मौजा में रैयतों से भू अर्जन के तहत अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु 24 जुलाई एवं 31 जुलाई को भवानीपुर स्कूल परिसर में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अंचलाधिकारी ,भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी तथा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को उपस्थित रहने तथा रैयतों से बांछित कागजात प्राप्त कर भूधारियों को नियमानुकूल मुआवजा राशि का कैंप मोड में शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

बागमती परियोजना के विस्थापितों को पुनर्वासित करने की भी कारवाई करने को कहा। जिस मौजा में रैयतों का जैसे-जैसे मुआवजा भुगतान होता जा रहा है उनके पुनर्वास हेतु जमीन की व्यवस्था कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर को दिया। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी भी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here