Delhi Mayor Election : शैली ओबेरॉय निर्विरोध बनीं दिल्ली के मेयर, आले मोहम्मद बने डिप्टी मेयर

0
157
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर का बुधवार को चुनाव हो गया है। मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने निवर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा था। वह बिना किसी प्रतिरोध के फिर से दिल्ली की मेयर चुन ली गई हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने ऐन मौके पर चुनाव प्रक्रिया से हटने का फैसला ले लिया था।

मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी सदन के सभी पार्षदों और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए मनोनीत विधायकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली नगर निगम की सेवा का एक बार फिर से मौका देने के लिए आप सबका धन्यवाद। हम सब मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही 2 मई तक के लिए स्थगित कर दी।

मोहम्मद इकबाल निर्विरोध डिप्टी मेयर निर्वाचित

पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली ओबरॉय के निर्विरोध महापौर निर्वाचित किए जाने की घोषणा की।  इसके बाद मेयर शैली एमसीडी सदन की चेयर पर लौटीं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल के निर्विरोध निर्वाचित होने का ऐलान किया।  क्योंकि भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी अपना नाम वापस ले लिया है।

2 माह के भीतर दूसरी बार मेयर चुनाव

देखने की बात यह है कि दिल्ली नगर निगम का चुनाव दो माह के भीतर दूसरी  हुआ है। ऐसा डीएमसी एक्ट के मुताबिक हुआ है। दरअसल डीएमसी एक्ट में हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है। हर साल 31 मार्च को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो जाता है। नये मेयर का चुनाव नया वित्तीय शुरू होने के बाद अप्रैल में कराना होता है। यही वजह है कि दो माह के अंदर दूसरी बार मेयर का चुनाव हुआ है। दरअसल दिल्ली नगर निगम का चुनाव देर से होने के कारण पहले साल के दौरान चुने गए मेयर का कार्यकाल दो माह से कम कर रहा।

दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी पद के लिए आज वोट डाले जाने थे। इस बार एमसीडी सदन का संचालन करने के लिए पीठासीन अधिकारी निगम में छह बार से पार्षद और आप नेता मुकेश गोयल को बनाया गया था। उनके नाम का प्रस्ताव सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने एलजी विनय सक्सेना के पास भेजा था। दो दिन पहले एलजी ने उनके नाम पर सहमति जता दी थी। मेयर चुनाव के लिए एमसीडी हेड क्वार्टर सिविक सेंटर में सुबह 11 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होनी थी। बुधवार को मेयर चुनाव में कुल 274 वोट डाले जाने थे। मेयर चुनाव में सभी निर्वाचित पार्षद, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और एलजी विनय सक्सेना द्वारा नामित दिल्ली के 14 विधायक मतदान करते। देखने की बात यह है कि आम आदमी पार्टी के पक्ष में 148 और बीजेपी के पास 115 वोट हैं। सदन में वोट का समीकरण आम आदमी के पक्ष साफ दिखाई दे रहा था।  यही वजह रही कि बीजेपी उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया।

दरअसल पिछले मेयर चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। 22 फरवरी को AAP प्रत्याशी शैली ओबेरॉय मेयर और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर चुने गए थे। आप मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोट के अंतर से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here