नए साल पर चामुंडा माता मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

0
8
Spread the love

 मेला तैयारियां तेज़

दीपक तिवारी

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के ऐतिहासिक चामुंडा माता मंदिर, कटरा में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में मीना बाजार, झूले और विभिन्न मनोरंजन साधनों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

यह मंदिर क्षेत्र का एक ऐतिहासिक और आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां खास मौकों पर अंतरजिला श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। स्थानीय निवासी अमित शर्मा और विकास यादव ने बताया कि नए साल और नवरात्र के दौरान यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं। मंदिर की प्राचीनता और महत्व इसे क्षेत्र का धार्मिक पर्यटन स्थल बनाते हैं।

कटरा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here