अंतिम सोमवारी पर सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़

0
68
Spread the love

 एक लाख से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

मोतिहारी । उतर बिहार के प्रसिद्ध अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। शिव भक्त हाथो में जल ले कर बोल बम के नारे लगाते हुए नजर आ रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्ति मय हो गया है। बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर का पट रात 12 बजे ही खोल दिया गया।अब तक एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया है। अभी भी भक्तों की लंबी लाइन लगी है। भक्तों को जल चढ़ाने में कई परेशानी ना हो इसे लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है।
महिला शिव भक्त और बुजुर्गों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन महिला पुलिस बल की तैनाती की है। ताकि बिना किसी परेशानी के वह आसानी से बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर जल चढ़ा सके।
अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा सिविल ड्रेस से में भी मेले का भ्रमण कर रहे है। वहीं असामाजिक तत्व पर विशेष नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा पर नजर रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here