justice served : फांसी पर झुलेगा 7 खून करने वाला ड्राइवर

0
240
Spread the love

justice served : एक साथ खत्म कर दी थी 3 पीढ़ी, 9 साल पुराने नरसंहार का न्याय

गाजियाबाद में 9 साल पहले हुए उन नरसंहार में न्याय का इंतजार खत्म हो गया है, जिसमें कारोबारी के परिवरा की 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी। लूट के इरादे से पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने वाले ड्राइवर राहुल वर्मा को अपर जिला जज की अदालत में फांसी की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने एक लाख रुपये का जुर्मान भी लगाया है। अदालत ने कहा कि परिवार के 7 सदस्यों की हत्या की घटना दुर्लभतम श्रेणी की अपराध है। कोर्ट ने शनिवार को राहुल को दोषी करार दिया था और सजा पर बहस के लिए 1 अगस्त की तारीख तय की थी 21 मई 2013 को घंटाघर नई बस्ती मोहल्ले में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। कारोबारी सतीश गोयल का ड्राइवर राहुल वर्मा नरसंहार अंजाम देने के बाद लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर भागा था। वह करीब ९ साल से डासना जेल में बंद है।

घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में 21 मई 2013 की रात सनसनीखेज घटना हुई थी। घंटाघर नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग कारोबारी सतीश गोयल और उनके पूरे परिवार की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। मृतक कारोबारी के दामाद सचिन मित्तल ने कोतवाली थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्याकांड का मुकदमा दर्ज कराया था। मृतकों में कारोबारी सतीश गोयल, उनकी पत्नी मंजू गोयल, पुत्र सचिन गोयल, पुत्र वधू रेखा गोयल और तीन पौत्र पौत्री शामिल थे। वरादात के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की और घटना के 10 दिन बाद सनसनीखेज हत्या के आरोप में राहुल वर्मा को घटना के अगले दिन ही 22 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस ने राहुल के पास से छह हजार रुपये नकद और सोनी चांदी के लाखों के जेवरात बरामद किये थे। कोतवाली पुलिस ने दो दिन बाद 24 मई को हत्यारे राहुल वर्मा को पुलिस रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद किये। राहुल वर्मा कारोबारी का कार चालक था। राहुल घटना के करीब 15 दिन पहले कारोबारी सतीश गोयल के घर से साढ़े चार लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया था। तब से नौकरी पर नहीं आ रहा था। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता देवराज सिंह ने बताया कि 22 मई 2013 को सतीश चंद्र गोयल की किडनी ट्रांसप्लांट होनी थी। राहुल को इसके बारे में जानकारी थी उसे अनुमान था कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए घर में रखे 25 से 39 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसी इरादे से राहुल को 21 मई की रात वारदात को अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here