शिल्पा शेट्टी पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

0
25
Spread the love

 आम लोगों के आवागमन को बाधित करने का आरोप

 मुजफ्फरपुर। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सहित मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन और प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड के संस्थापक टीएन कल्याण और रमेश कल्याण पर मुज़फ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दर्ज हुआ है। परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दायर किया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि 7 अक्टूबर को शहर के कलमबाग चौक पर ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म जगत के जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी उद्घाटन समारोह में पहुंची।
उन्होंने आगे कहा कि उद्घाटन का पहले से ही प्रचार किया जा रहा था। जिसे लेकर मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया और वहां पर कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई। जबकि कलमबाग चौक पर आम लोगों का काफी आवागमन होता है। जिसके कारण उस सड़क पर पहले ही व्यस्तता ज्यादा होती है। वहीं उद्घाटन के समय प्रशासन के द्वारा तकरीबन 2 घंटे तक रोड को अवरुद्ध कर दिया गया।
इस पूरी कार्यवाही में आम लोगों को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उद्घाटन समारोह के दौरान वहां पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को भी बंद कर दिया गया। जिससे आम लोगों को कई घंटे तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अब पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। जिसकी अगली सुनवाई 11 नवंबर को होनी है। ध्यान रहे कि इससे पूर्व भी सुधीर कुमार ओझा जनता के हित वाले मुद्दों को लेकर परिवाद दायर करते रहे हैं। अभी हाल में उन्होंने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग पर मुकदमा दायर किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here