बिजनौर में शहर काजी ने ईद उल अजहा को लेकर क्या सावधानी बरतने को कहा

0
78
Spread the love

बिजनौर । शहर काजी बिजनौर काजी माजिद अली ने बताया है कि इस साल ईद-उल-अज़हा (बकरा ईद) इंशाल्लाह 17 जून 2024 सोमवार के दिन मनाई जाएगी और ईदगाह बिजनौर में ईद की नमाज इंशाल्लाह सुबह 7:00 बजे अदा की जाएगी काजी साहब ने तमाम मुसलमान से अपील की है कि वक्त का ख्याल रखते हुए सही टाइम पर ईदगाह पहुंचकर ईद की नमाज अदा करें और कुर्बानी करते वक्त कुछ बातों का जरूर ख्याल रखें जैसे कुर्बानी किसी खुली जगह पर ना की जाए बल्कि पर्दे का इन्तज़ाम किया जाए दूसरा कुर्बानी का खून नालियों में ना बहाया जाए बल्कि गड्ढा खोदकर उसमें दबाया जाए तीसरी कुर्बानी का मीट अगर कहीं लेकर जाना है तो अच्छी तरह से ढक्क कर लेकर जाएं ताकि किसी को कोई तकलीफ ना हो चौथा कुर्बानी के अवशेष सड़कों पर ना डालें बल्कि नगर पालिका की गाड़ियों में ही डालें सफाई सुथराई का खास ख्याल रखें और प्यार मोहब्बत भाईचारे के साथ त्योहार मनाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here