फ्लाइट टिकटों की कीमतों में भारी उछाल
दीपक कुमार तिवारी
नई दिल्ली/पटना। दीपावली के बाद छठ पूजा के लिए लोग अपने घरों को जा रहे हैं, जिससे फ्लाइट के टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं। बिहार और झारखंड जाने के लिए लोगों को दुबई, मलेशिया जैसे देशों से भी ज़्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से पटना और दरभंगा जाने के लिए टिकट 18,000 रुपये तक बिक रहे हैं। त्योहारों के सीजन में ट्रैवल की मांग बढ़ने से टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी होना आम बात है। लेकिन, इस बार यह बढ़ोतरी सामान्य से कहीं ज़्यादा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों से बिहार और झारखंड जाने वाली फ्लाइट्स के टिकटों की कीमतों में भारी उछाल आया है। ट्रैवल एजेंट राकेश अरोड़ा का कहना है, ‘त्योहारों के समय किराए बढ़ते हैं, यह सामान्य है, लेकिन इस साल यह बढ़ोतरी बहुत ज़्यादा है।’
दिल्ली और मुंबई से पटना और दरभंगा जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट 13 हजार रुपये से 18 हजार रुपये तक बिक रहा है। यही हाल सूरत से पटना जाने वालों का भी है, जहां 4 से 6 नवंबर के बीच यात्रा करने के लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ रही है। हैरानी की बात यह है कि इतनी कीमत में लोग दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर जैसे देशों की यात्रा कर सकते हैं। इन देशों के लिए हवाई टिकट 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच उपलब्ध हैं।
छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस त्योहार पर लाखों लोग अपने घर जाते हैं। इस दौरान ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। कई बार टिकट दलाल भी मोटी कमीशन लेकर भी कन्फर्म टिकट नहीं दिला पाते। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि यह मूल्य वृद्धि अस्थायी है। छठ पूजा के बाद हवाई यात्रा के किराए सामान्य होने की उम्मीद है।
ट्रैवल प्लेटफॉर्म लैक्सिगो की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2023 की तुलना में अक्टूबर-नवंबर 2024 में एक तरफा हवाई यात्रा के औसत किराए में कमी आई है। यह तुलना उन उड़ानों के लिए की गई है, जिनकी बुकिंग 30 दिन पहले कराई गई थी।