ताजपुर (समस्तीपुर): रविवार को शहीद पैरा कमांडो सुनील कुमार शास्त्री की 53वीं जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय कन्या विद्यालय भेरोखारा, वार्ड 4 में पूर्व सरपंच सुनील कुमार मालाकार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में धर्मेंद्र कुमार चौबे, मोतीलाल ठाकुर, रामानंद चौबे, राजकमल पांडे, विनोद कुमार चौबे, सात्विक सौरव, श्रीराम जी तिवारी, शानू ताजपुरी, आदर्श कुमार चौबे, मिथिलेश चौबे, देवेश चौबे, रणधीर ठाकुर, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पर शहीद के अग्रज सुशील कुमार चौबे एवं सरपंच सुनील कुमार मालाकार के द्वारा बच्चों के बीच कलम और कॉपी का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े।