दीपक कुमार तिवारी
पटना/सासाराम | बिहार की राजनीति में एक नया चेहरा तेजी से उभर रहा है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों रोहतास जिले के काराकाट और डिहरी ऑन सोन क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर उन्होंने राजनीतिक हलचलों को और तेज कर दिया है।
सूर्यपुरा में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनावी मैदान में उतरने का किया ऐलान:
ज्योति सिंह ने सूर्यपुरा में एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में 2025 के चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी किसी राजनीतिक दल से जुड़ी नहीं हैं, लेकिन कई पार्टियों से बातचीत जारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा क्षेत्र और दल का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
पवन सिंह के लोकसभा चुनाव में निभाई थी अहम भूमिका:
इससे पहले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के प्रचार अभियान में ज्योति सिंह की अहम भूमिका रही थी। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया, जिसके कारण पवन सिंह को करीब 2.75 लाख वोट मिले थे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही वह काराकाट और डिहरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं।
राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज:
बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति सिंह की बढ़ती सक्रियता राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। वह लगातार गांवों में शादी-विवाह, तिलक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रही हैं, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि वह राजनीति में अपनी मजबूत जमीन तैयार कर रही हैं।
किस दल से लड़ेंगी चुनाव? सस्पेंस बरकरार:
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ज्योति सिंह किस राजनीतिक दल से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा, “पटना जाकर कई पार्टियों से बातचीत करनी है, उसके बाद ही कोई औपचारिक घोषणा करूंगी।”
राजनीतिक समीकरण और संभावनाएं:
-अगर पवन सिंह किसी पार्टी से जुड़ते हैं, तो ज्योति सिंह उसी पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं।
-अगर वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ती हैं, तो महिला उम्मीदवार होने के कारण उन्हें स्थानीय समर्थन मिल सकता है।
-रोहतास जिले में उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजपा, जदयू और राजद जैसी पार्टियां उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश कर सकती हैं।
बिहार की राजनीति में पहले भी फिल्मी जगत से आए नेताओं का असर रहा है। मनोज तिवारी, शत्रुघ्न सिन्हा, रवि किशन जैसे नेताओं ने राजनीति में बड़ी पहचान बनाई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ज्योति सिंह भी इस फेहरिस्त में शामिल होती हैं या नहीं।