अमेरिका बेस्ड कंपनी एप्पल का नाम सुनकर लोगों को सेब नहीं बल्कि #Iphone या फिर #Imac का ख्याल आता है… क्योंकि #एप्पल लगातार टेक्नोलॉजी में अपग्रेड होता जा रहा है… यहीं वजह है कि लोग एक फोन खरीदने के लिए 1 लाख रुपए भी बढ़े आराम से खर्च कर देते हैं… जिसका फायदा एप्पल कंपनी को खूब बहा रहा है… बता दें कि सोमवार को दिग्गज टेक कंपनी एपल (#Apple) का मार्केट कैप 3 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। यह मुकाम हासिल करने वाली एपल दुनिया की पहली कंपनी है। कोरोना काल में कंपनी के शेयरों में तीन गुना उछाल आया है। इस मार्केट कैप के साथ यह जर्मनी के बाद दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है। इसका मार्केट कैप पहले ही भारत की नॉमिनल जीडीपी (#GDP) से अधिक हो चुका है।