भवेश कुमार
पटना । विशेष सर्वेक्षण के तहत मानदेय पर कार्यरत अमीन से अब अंचल कार्यालयों में काम नहीं लिया जायेगा। विभाग ने क्लियर कर दिया है कि इन अमीनों से अगले आदेश तक अंचलों में कोई काम नहीं लिया जायेगा।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक जय सिंह ने उक्त निर्णय से सभी डीएम और बंदोबस्त पदाधिकारी को अवगत करा दिया है।
जारी पत्र में निदेशक सिंह ने कहा है कि विभाग द्वारा 27 फरवरी 2019 को विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए बंदोबस्त कार्यालयों में मानदेय के आधार पर अमीन (अमानत/सर्वेयर) की बहाली की गई थी। वर्तमान में बंदोबस्त कार्यालयों द्वारा उक्त अमिनों को अंचलों में प्रतिनियुक्त कर कार्य लिया जा रहा है।
इस बीच, विभाग की ओर से निर्णय लिया गया है कि उक्त अमिनों से अंचल कार्यालयों में काम नहीं लिया जाए। विभाग ने 15 जून के बाद से काम लेने पर रोक लगा दिया है।
केके पाठक के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई आरंभ होते ही खलबली मच गई है। नवीनतम निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि विशेष सर्वेक्षण के अंतर्गत मानदेय पर काम करने वाले अमीनों से अब से अंचल कार्यालयों में कोई काम नहीं लिया जाएगा।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन अमीनों से आगामी निर्देशों तक कोई काम नहीं लिया जाएगा। राजस्व और भूमि सुधार विभाग से संलग्न भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के प्रमुख, जय सिंह, ने समस्त जिलाधिकारियों और सेटलमेंट अधिकारियों को सूचित करते हुए, प्रस्तुत प्रक्रिया से परिचित करा दिया है।