संवाददाता।
जनकपुरधाम। भंसार में तराई क्षेत्र की जनता के लूटने का काम तुरंत बंद करने तथा भंसार के संपूर्ण विभेदकारी कानून को हटाने के आम संपर्क मंच द्वारा विरोध में दुसरे दिन भंसार कार्यालय को घेराव किया गया। आजपा भंसार नियमावली में सूचित परिच्छेद 10को हटाने की मांग कर रही है, जिसमें पुरस्कार संबंधी प्रावधान है।
इसी तरह कर कानून, राजस्व कानून तथा भंसार कानून में एकरूपता लाने, भंसार महसूल नहीं अदा करने पर निजी संपत्ति जब्त करने की जगह उचित दंड की व्यवस्था करने, प्रत्येक व्यापारिक नाका में भंसार कार्यालय स्थापना करने, घरेलू प्रायोजन की बस्तु पर किसी तरह का भंसार शुल्क नहीं लगने, भंसार से प्राप्त रकम का 25प्रतिशत प्रदेश सरकार तथा 25 प्रतिशत सीमा से जुड़े पालिका को उपलब्ध कराने सहित कई मांगे शामिल हैं।
रविवार कोभंसार कार्यालय घेराव का दुसरे दिन हैं। पुलिस ने भंसार घेराव करने गए राजू साह,चंदा साह,संजय साह, उपेन्द्र साह,मनोज यादव,आर्या पांडेय,कनक सिंह विनोद साह,राज कुमार वीक, चंद्र किशोर लाल साह,बरूण जायसवाल,हीरा लाल साह, बलभद्र आचार्य,विजय लामा सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।