
समस्तीपुर कार्यालय ।।समस्तीपुर में चलेगा अतिक्रमण मुक्त अभियान, इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कमर कस लिया है। इसकी जानकारी सोमवार को एसडीओ ने मीडिया कर्मियों को दी। उन्होंने कहा कि आए दिन जाम की समस्या की शिकायत मिल रही थी उसी के मद्दे नजर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में जो भी दुकानदारों के मिली भगत से सड़क पर ठेला आदि लगाकर सड़क को अतिक्रमण कर किया गया है। इसको लेकर सर्व प्रथम दुकानदारों के साथ बैठक कर हिदायत दी जाएगी के कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने ठेला वगैरह न लगवाएं इसके कारण राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है और शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि खासकर स्टेशन के सामने ठेला दुकानदार, टोटो चालक हमेशा अपनी गाड़ी लगाकर खड़े रहते हैं सवारी के इंतजार में उन्होंने सभी लोगों से कहा है कि वे अब ऐसा करेंगे तो उन्हें अब दंडित किया जाएगा। इसी प्रकार स्टेशन रोड में सड़क किनारे आम आदमी अपनी बाईक लगाकर सड़क जाम करते हैं उन्हें सचेत रहने की हिदायत दी है। वही दूसरी ओर एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि शहर के ओवरब्रिज से लेकर मोहनपुर तक सड़क के बीच में डिवाइडर जो बना है कही कहीं सड़क पार करने के लिए छोटा छोटा स्पेस बना हुआ है, छोटा छोटा स्पेस बने रहने के कारण लोगों एक साइड से दूसरे साइड जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। दुर्घटना को रोकने के लिए छोटे छोटे स्पेस को बंद कर दिया जाएगा। वहीं गलत तरीके से लगे बैनर और पोस्टर को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों चार या पांच दिन के लिए परमिशन लेकर बैनर पोस्टर लगाते हैं और एक एक महीना छोड़ देते हैं वह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।