योगी आदित्यनाथ पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा – CM की नहीं गुंडों की है भाषा 

0
217
Spread the love

द न्यूज 15 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक दल एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 10 मार्च के बाद सारी गर्मी शांत करवा देंगे। उनके इसी बयान को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सीएम की नहीं बल्कि गुंडों की भाषा है।
दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ‘रिपब्लिक भारत’ समाचार चैनल पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान एंकर ने उनसे योगी आदित्यनाथ को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा – बीजेपी में मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहने वाले योगी द्वारा मुजफ्फरनगर और कैराना की जनता के सामने ऐसे बयान देना सही नहीं है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह बयान किसी मुख्यमंत्री का नहीं बल्कि किसी गुंडे, माफिया और मव्वाली का है। उन्होंने दावा किया कि 10 मार्च को गर्मी उतारने वालों की गर्मी उतार दी जाएगी। यह दूसरों की गर्मी उतारने लायक नहीं रहेंगे। उनके इस जवाब पर एंकर ने पूछा, ‘आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि चर्बी उतार देंगे और यूपी सीएम ने कहा है कि गर्मी उतार देंगे। इन दोनों में से किस का बयान सबसे खराब है?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here