पुआल के नीचे छुपा कर रखे गए शराब के ड्रम में डूबकर 4 साल के बच्चे की मौत

0
2
Spread the love

 एसपी ने सदर एसडीपीओ से 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट

मोतिहारी । मोतिहारी जिले में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां 4 साल के बच्चे की शराब के ड्रम में डूबकर मौत हो गई है। घटना सुगौली की है। जानकारी के अनुसार दक्षिणी मनसिघा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में नदी के पास लोगों के द्वारा मां सरस्वती का विसर्जन किया जा रहा था। बच्चा विसर्जन में गांव के लोगों के साथ आया था। इस दौरान शराब बनाने वाले ड्रम को नदी के किनारे गड्ढा खोदकर रखा गया था। जिसके ऊपर पुआल डालकर ड्रम को छिपा दिया गया था। पुआल से ढ़के होने के कारण नीचे ड्रम के होने की जानकारी मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों को नहीं थी। जिसके कारण अनजाने में 4 साल का बच्चा उस ड्रम में डूब गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की पहचान गांव के होरील सहनी के बेटे मोरेलाल सहनी के रूप में की गई है। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ से 24 घंटे के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब किया है। साथ ही सुगौली थानाध्यक्ष को शराब तस्कर को चिन्हित कर उसपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here