10 अरबपति जो अब हो चुके है कंगाल 10 Indian Billionaires Who Went Bankrupt

0
195
Spread the love

किसी भी देश को आर्थिक रुप से मज़बूत करने के लिए उस देश के उद्योगपतियों का उसमें एक बड़ा योगदान होता है। भारत के भी काफी उद्योगपति ऐसे रहें हैं जिनका डंका देश – विदेश में बजा है । मौजूदा समय में, भारत विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, साथ ही भारतीय बिज़नेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी जो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी है, उन्हें हाल ही में न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शख़्स भी बताया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसे भी अरबपति रहें है जिन्होंने एक वक्त खुब दौलत व शोहरत कमाकर बुलंदियां छुई, तो दूसरे ही पल कंगाल हुए या भगौड़े साबित हुए। तो आज, हम आपको बताते हैं, ऐसे ही 10 भारतीय अरबपतियों के बारे में जिन लोगों अरश से फरश तक का सफर तय किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here