जनकपुर-अयोध्या के बीच शीघ्र चलेगी सप्ताहिक ट्रेन

0
89
Spread the love

भवेश कुमार

पटना। नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के बीच जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होनेवाला है। नेपाल रेलवे ने इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी ली हैं। भारत सरकार से अनुमति मिलते ही यह ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी।यह ट्रेन करीब 5 घंटे में अयोध्या से जनकपुर पहुचेगी।

नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर नेपाल रेलवे ने सारी तैयारियां पूरी ली हैं। इसकी समय सारिणी भारतीय रेलवे को भी भेज दी गई है। वहां से हरी झंडी का इंतजार है। यह जानकारी नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने दी हैं।

ट्रेन परिचालन को लेकर जनकपुर-जयनगर रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों की स्थिति और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए निरंजन झा नेपाल रेलवे ने किया । महाप्रबंधक ने बताया कि जयनगर से जनकपुर तक मालगाड़ी के परिचालन को लेकर नौ माह पहले नेपाल में भारतीय राजदूत को पत्र लिखा गया था।

मामला दोनों देशों के बीच कस्टम के कार्य और सामान आयात-निर्यात संचालन पर अटका है. इस पर बातचीत चल रही है।
महाप्रबंधक ने बताया कि ट्रेन परिचालन की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन नेपाल में भारतीय राजदूत के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे को ट्रेन परिचालन की समय सारणी भेजी गई है।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन विवाह पंचमी से पहले चलने लगेगी। जनकपुर से अयोध्या के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलेगी।यह ट्रेन करीब 5 घंटे में अयोध्या से जनकपुर और जनकपुर से अयोध्या यात्रियों को पहुंचा देगी।

महाप्रबंधक ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और इसमें 20 डिब्बे होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी, स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे। यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 1:30 बजे जनकपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन रविवार शाम 5 बजे अयोध्या से चलेगी और सोमवार सुबह 8 बजे जनकपुर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here