खानपुर । थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अवैध देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिनाश कुमार (पिता- स्व. राजकुमार महतो, ग्राम- सिरौल, थाना- खानपुर, जिला- समस्तीपुर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसे भोलाटोल इलाके से धर दबोचा। उसके खिलाफ थाना कांड संख्या 47/25, दिनांक 2 मार्च 2025, आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
खानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ सरकारी वाहन से समस्तीपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
#अवैध_हथियार #गिरफ्तारी #खानपुर #समस्तीपुर_पुलिस #आर्म्स_एक्ट