योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं, मैं चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग करता हूं, ओम प्रकाश राजभर ने EC को लिखा पत्र

0
175
ओम प्रकाश राजभर ने EC को लिखा पत्र
Spread the love

सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे के नामांकन में पहुंचे थे जहां कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने ओपी राजभर के विरोध में नारेबाजी की। ओम प्रकाश राजभर जहूराबाद विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं अरविन्द राजभर शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

द न्यूज 15 
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। ओमप्रकाश राजभर ने अपनी हत्या की आशंका जताई है और उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने लिए और अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए सुरक्षा की मांग भी की है। ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को भी टिकट दिया है जबकि मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी की बेटे अब्बास अंसारी को भी उम्मीदवार बनाया है।
राजभर ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार अरविंद राजभर के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके ऊपर हमला हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी और योगी के गुंडे काले कोट में आए थे। ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि सिर्फ 14 फरवरी को ही मेरे साथ घटना नही घटी है बल्कि इसके पहले भी हो चुकी है। राजभर ने कहा कि आज जाति के आधार पर एफआईआर हो रही, जाति के आधार पर लोगों को मारा जा रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा को कौन वोट दे रहा। किसान, अल्पसंख्यक, दलित सब हमारे साथ हैं। ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, “योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं, कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अरविंद राजभर और ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा मुहैया कराएं।”
बता दें कि कल 14 फरवरी को बनारस जिले की शिवपुर विधानसभा सीट से सुभासपा के उम्मीदवार अरविंद राजभर के नामांकन में ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर का विरोध किया। बता दें कि अरविंद राजभर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार है। अरविंद राजभर, ओमप्रकाश राजभर के बेटे भी हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुभासपा और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ था और पार्टी के चार विधायक भी जीते थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। 10 फरवरी और 14 फरवरी को पहले और दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here