सपा सांसद ने उप चुनाव में किया सभी सीटें जीतने का दावा
सांसद धर्मेंद्र यादव और महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने नोएडा महानगर में की “संविधान मानस्तंभ” की स्थापना, सपा सांसद ने ‘भारत बंद’ का भी किया समर्थन
अग्रसेन भवन में महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में और पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव की अध्यक्षता में संविधान मानस्तंभ की स्थापना एवं गोष्ठी का किया गया आयोजन
द न्यूज 15 ब्यूरो
नोएडा। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव में नोएडा की तीनों सीटें जीतने के लिए कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी की नजर नोएडा की तीनों विधानसभा सीटों पर है। धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में सभी सीटें जीतने का भी दावा किया। सपा सांसद ने सभी बातें सेक्टर 33 अग्रसेन भवन में संविधान मानस्तंभ की स्थापना एवं गोष्ठी के कार्यक्रम में कही।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता और अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव की। इस गोष्ठी में धर्मेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने संविधान के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र यादव पूरी लय में दिखाई दिए। उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी जनता के समर्थन से आगामी चुनावों में बड़ा उलटफेर करेगी। सांसद ने ‘भारत बंद’ के समर्थन पर भी खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से इस बंद का समर्थन करती है। उन्होंने समाज के दबे-कुचले लोगों और दलितों के साथ हो रहे अन्याय पर चिंता जताई और कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी और उनके हक के लिए संघर्ष करेगी। विशिष्ट अतिथि जूही सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है।
वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। युवा, किसान ,नौजवान सभी परेशान है ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया और सांसद धर्मेंद्र यादव के विचारों का समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव जय करण चौधरी व महानगर महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नोएडा महानगर के सभी वरिष्ठ नेता के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष ,पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।