आखिरी सांस तक ‘घर की कांग्रेस’ के खिलाफ लड़ूंगा.. कपिल सिब्बल का गांधी फैमिली पर बड़ा अटैक

0
164
Spread the love

द न्यूज 15

नई दिल्ली। पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद अब गांधी फैमिली पार्टी नेताओं के बगावती तेवरों से परेशान है। गांधी फैमिली पर नया बम फोड़ते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि वह आखिरी सांस तक ‘घर की कांग्रेस’ के खिलाफ रहेंगे। वे ‘घर की कांग्रेस’ के बजाय ‘सब की कांग्रेस’ चाहते हैं। सिब्बल ने राहुल गांधी को लेकर भी बयान दिया है। राहुल गांधी पहले से ही वास्तविक अध्यक्ष हैं, जो सभी निर्णय लेते हैं। पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने तेजी से खुद को रिकवरी मोड में डाल लिया है। पंजाब सहित सभी पांच राज्यों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीते रविवार को कांग्रेस कार्य समिति ने पांच घंटे की मैराथन बैठक की और हार की समीक्षा की। इस बैठक में एक बात जिसने फिर सुर्खिया पकड़ी कि सोनिया गांधी समिति से गांधी फैमिली के इस्तीफे की बात कही थी। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को लेकर अपनी बात रखी। सिब्बल ने कहा कि राहुल गांधी भले ही ऑफिशियली अध्यक्ष न हों लेकिन वहीं सारे निर्णय लेते हैं।

आखिरी सांस तक सब की कांग्रेस के लिए लड़ूंगा : कपिल सिब्बल ने कहा कि वह “घर की कांग्रेस” के विपरीत “सब की कांग्रेस” चाहते हैं। मैं अपनी आखिरी सांस तक ‘सब की कांग्रेस’ के लिए लड़ूंगा। इस ‘सब की कांग्रेस’ का अर्थ है भारत में उन सभी लोगों को एक साथ लाना जो भाजपा नहीं चाहते हैं। कुछ लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं कि ए, बी या सी के बिना कोई कांग्रेस नहीं हो सकती है। जाहिर है, उनका मानना ​​​​है कि ‘सब की कांग्रेस’ ‘घर की कांग्रेस’ के बिना नहीं टिक सकती। यही चुनौती है।”

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कपिल सिब्बल ने कहा कि यह गांधी परिवार के नेतृत्व के पदों से हटकर दूसरों को मौका देने का समय है। उन्होंने कहा, “गांधी परिवार को स्वेच्छा से दूर जाना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा नामित निकाय उन्हें कभी नहीं बताएगा कि उन्हें सत्ता की बागडोर नहीं संभालनी चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here