इनकी मुस्कान की खूब हो रही चर्चा
दीपक कुमार तिवारी
पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पटना वाले दफ्तर में गुरुवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर कार्यक्रम था। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पहुंचना था, लेकिन सबको चौंकाते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी आ गए। तेजस्वी के साथ लालू को आते देख कार्यक्रम में आए तमाम लोग भौंचक्के रह गए। हालांकि लालू प्रसाद यादव को अपने बीच देखकर कार्यकर्ताओं की खुशी साफ तौर से झलक रही थी। इस कार्यक्रम में बिहार के कोने कोने खासतौर से कुशवाहा समाज के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। आमंत्रण के अनुरूप आरजेडी के तमाम कुशवाहा नेता यहां मौजूद भी दिखे।
अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर तेजस्वी यादव जब मंच पर भाषण देने के लिए खड़े हुए तब एक वुमन उनके पीछे दिखीं। तेजस्वी यादव जब तक भाषण देते रहे वह वुमन उनके पीछे ही खड़ी रहीं। गौर करने वाली बात यह रही कि वह वुमन तेजस्वी यादव के भाषणों पर लगातार ताली बजा रही थीं और मुस्कुराती दिखीं। व्हाइट शर्ट के ऊपर नीले रंग की जैकेट पहनी वह वुमन लगातार लोगों का ध्यान खींचती दिखीं। खासकर तेजस्वी यादव का भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो वहां भी व्यूजअल में वह वुमन लगातार मुस्कुराती दिखीं। इसके बाद कई लोगों के मन में सवाल उठे कि आखिर वह वुमन कौन है जो तेजस्वी यादव के ठीक पीछे मंच पर दिखीं।
तेजस्वी यादव के बगल में खड़ी वुमन का नाम मधु मंजरी हैं। वह पेशे से सोशल वर्कर हैं। पटना में रहकर राजनीति करने वाले ज्यादातर लोग इन्हें जानते पहचानते हैं। कुशवाहा जाति से आने वाली मधु मंजरी लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुटी हैं। वह अक्सर पटना और इसके आसपास के इलाकों में लोगों को अलग अलग मसलों को लेकर जागरूक करती रही हैं। मधु इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी से भी जुड़ी रही हैं। पिछले कुछ समय से मधु आरजेडी से जुड़ी हैं। मधु के बारे में बताया जाता है कि वह विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। दुख की बात यह है कि कोरोना काल में मधु अपने पति को खो चुकी हैं। वह राजनीति में संघर्ष करने के साथ अपने परिवार का भी पालन पोषण करती हैं।
आरजेडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने शहीद जगदेव प्रसाद के लिए भारत रत्न देने की मांग रखी। साथ ही नारा दिया किया कि ‘कुशवाहा और यादव भाई-भाई’। इसके अलावा कहा कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने कुशवाहा जाति से आने वालों को सबसे ज्यादा प्रत्याशी बनाए। साथ ही यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी ज्यादा से ज्यादा कुशवाहा नेताओं को टिकट देगी।