Australia vs England कौनसी टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में,पढ़िए पूरी खबर

0
272
Spread the love

आज यानी 28 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी (MCG) में बहुत ही रोमांच भरा मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच Group-1 की टीम Australia बनाम England के बीच खेला जाना हैं। यह मैच दानों की टीम के लिए बहुत ही जरुरी होगा। इसके साथ ही ये मैच निर्णायक साबित हो सकता हैं।

Australia vs England

England बनाम Australia के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण थोड़ा देरी से शुरू होगा। इस मैच में दोनो टीम में से जो टीम हारेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

ENG vs AUS Head to Head Records, England's Head to Head Record Against  Australia– ICC T20 World Cup 2022, Match 26

क्योंकि दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं। इसलिए दोनों टीम इस मैच में जीतने के लिए अपनी जान झोंक देंगी।

Last Matches between AUS VS ENG

आपको बता दें कि Australia और England के बीच अभी तक 24 T20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 11 England ने और 10 Australia ने जीते हैं और 3 मैच में कोई नतीजा नहीं आया।

ENG vs AUS Head to Head Records, England's Head to Head Record Against  Australia– ICC T20 World Cup 2022, Match 26

यानी दोनों ही टीमों के आंकड़े लग-भग बराबर हैं। तो देखना होगा आज का मुकाबला किसके पक्ष में जाता हैं।

Australia in T20 World Cup

इससे पहले Australia 21 अक्टूबर को अपने पहले ही मैच में New Zealand के खिलाफ हार गई थी। लेकिन 25 अक्टूबर को इनके ऑल राउंडर Marcus Stoinis की जबरदस्त पारी की बदौलत Sri Lanka के खिलाफ Australia ने जीत दर्ज कर शानदार वापसी की।

Official ICC Men's T20 World Cup 2022 Website

वो मैच बहुत ही शानदार मैच रहा,Australia की धीमी शुरुआत के बावजूद Stoinis ने मैच को बहुत आसान बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: Ireland ने England को 5 रन से हरा दिया,Andrew ने किया कमाल प्रदर्शन

England in T20 World Cup

इसके साथ ही अगर बात करें England की तो Afghanistan के खिलाफ अपने पहले मैच में England को एक बहुत ही आसान जीत मिली थी।

ICC T20 World Cup 2021: SWOT Analysis Of England Cricket Team

लेकिन अपने दूसरे मैच में Ireland के खिलाफ इनको 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। उस दिन England की टीम की किस्मत बेहद खराब थी। बारिश के कारण मैच छोटा हुआ और English टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Cricket Betting Tips and Match Predictions: ICC Men's T20 World Cup 2022 - Australia  vs England - 26th match- 28 October 2022

जैसा कि दोनों ही टीम अपने पिछले एक एक मुकाबले हारी हुई हैं। तो आज दोनों ही टीम इस मैच को अपने कब्जे में करने के लिए जान झोंक देंगी और इस मुकाबले को दर्शकों के लिए मजेदार बनाएंगी। क्योंकि जो भी टीम इस मैच में हारती हैं उस टीम का सेमी फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

India Vs Pakistan

T20 World Cup 2022, India vs Pakistan Live Streaming: How to watch IND vs  PAK | Cricket - Hindustan Times

इससे पहले भी 23 अक्टूबर को MCG यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर India Vs Pakistan के बीच बहुत ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। आज देखते हैं फिर ऐसा ही कुछ होगा या नहीं। तो देखते हैं आज इस मैच में Australia या England कौन इस मैच को अपने हाथ में करेगा।

ये भी पढ़ें: ग्राम भोजपुर में रवा राजपूत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी हैं। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here