The News15

Australia vs England कौनसी टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में,पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

आज यानी 28 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी (MCG) में बहुत ही रोमांच भरा मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच Group-1 की टीम Australia बनाम England के बीच खेला जाना हैं। यह मैच दानों की टीम के लिए बहुत ही जरुरी होगा। इसके साथ ही ये मैच निर्णायक साबित हो सकता हैं।

Australia vs England

England बनाम Australia के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण थोड़ा देरी से शुरू होगा। इस मैच में दोनो टीम में से जो टीम हारेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

क्योंकि दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं। इसलिए दोनों टीम इस मैच में जीतने के लिए अपनी जान झोंक देंगी।

Last Matches between AUS VS ENG

आपको बता दें कि Australia और England के बीच अभी तक 24 T20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 11 England ने और 10 Australia ने जीते हैं और 3 मैच में कोई नतीजा नहीं आया।

यानी दोनों ही टीमों के आंकड़े लग-भग बराबर हैं। तो देखना होगा आज का मुकाबला किसके पक्ष में जाता हैं।

Australia in T20 World Cup

इससे पहले Australia 21 अक्टूबर को अपने पहले ही मैच में New Zealand के खिलाफ हार गई थी। लेकिन 25 अक्टूबर को इनके ऑल राउंडर Marcus Stoinis की जबरदस्त पारी की बदौलत Sri Lanka के खिलाफ Australia ने जीत दर्ज कर शानदार वापसी की।

वो मैच बहुत ही शानदार मैच रहा,Australia की धीमी शुरुआत के बावजूद Stoinis ने मैच को बहुत आसान बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: Ireland ने England को 5 रन से हरा दिया,Andrew ने किया कमाल प्रदर्शन

England in T20 World Cup

इसके साथ ही अगर बात करें England की तो Afghanistan के खिलाफ अपने पहले मैच में England को एक बहुत ही आसान जीत मिली थी।

लेकिन अपने दूसरे मैच में Ireland के खिलाफ इनको 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। उस दिन England की टीम की किस्मत बेहद खराब थी। बारिश के कारण मैच छोटा हुआ और English टीम को हार का सामना करना पड़ा।

जैसा कि दोनों ही टीम अपने पिछले एक एक मुकाबले हारी हुई हैं। तो आज दोनों ही टीम इस मैच को अपने कब्जे में करने के लिए जान झोंक देंगी और इस मुकाबले को दर्शकों के लिए मजेदार बनाएंगी। क्योंकि जो भी टीम इस मैच में हारती हैं उस टीम का सेमी फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

India Vs Pakistan

इससे पहले भी 23 अक्टूबर को MCG यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर India Vs Pakistan के बीच बहुत ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। आज देखते हैं फिर ऐसा ही कुछ होगा या नहीं। तो देखते हैं आज इस मैच में Australia या England कौन इस मैच को अपने हाथ में करेगा।

ये भी पढ़ें: ग्राम भोजपुर में रवा राजपूत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी हैं। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।