हमने 10 लाख नौकरी देने की बात की तो लोग उसी पर दावा करने लगे : नीतीश

0
75
Spread the love

‌भवेश कुमार
कटिहार । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार के सवाल पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि रोजगार और महिला सशक्तीकरण को लेकर जो काम उन्होंने किया, अब तेजस्वी यादव की ओर से उसकी क्रेडिट लेने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिना नाम लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- बिहार में उनके माता-पिता भी सीएम रहे, उन्होंने किसी को नौकरी कहां दी है? पहले नौकरी किसे मिलती थी? हमलोग कुछ दिन साथ रखे थे।
हम ही उसे बताए कि 10 लाख नौकरी देने वाले हैं, तो आजकल बोलता है कि हम लोग इतना दिए, हम लोग करवाये हैं सब। जो हम किए हैं उसी पर दावा करता रहता है।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘मैंने विश्व बैंक से ऋण लेकर स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की शुरुआत की। हमने एसएचजी का नाम ‘जीविका’ रखा और जब दिल्ली के लोगों ने इसे देखा, तो उन्होंने ‘आजीविका’ शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here