कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुई शुरू, 10: 30 बजे तक 15 फीसद हुआ मतदान

0
57
Spread the love

 बूथ के साथ कंट्रोल रूम से भी डीएम और एसपी कर रहे निगरानी

 मो.अंजुम आलम
जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार की सुबह 7 बजे से चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जमुई के विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ी हुई है। भीषण गर्मी के बीच मतदाता कतारबद्ध अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर खुशियां देखी जा रही हैं। सभी मतदाताओं की पर्ची और पहचान पत्र का भी मिलान किया जा रहा है। अधिकांश मतदाता विकास के मुद्दे को लेकर मतदान करने पहुंचे हैं जबकि युवा रोजगार के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं। 10: 30 बजे तक 15 फीसद मतदान हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चौक चौराहों पर भी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार, एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन, एडीएम, एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही कंट्रोलरूम से निगरानी रखी जा रही है। मतदान के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए पदाधिकारियों की पैनी नजर बूथों पर टिकी हुई है।सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।दिनभर चाक चौबंद ब्यवस्था के अंतर्गत सफलता पूर्वक शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ कहीं से किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय वारदात की सुचना नहीं है। कुल मिलकर वोट का प्रतिसत ५० के आसपास रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here