पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर ऐसे हो रहा मतदान

0
87
Spread the love

उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई. राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं. आज जिन सीट पर वोटिंग हुई वो सहारनपुर, कैराना, नगीना, पीलीभीत, रामपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जो 6 बजे तक जारी रही.

मणिपुर में पोलिंग बूथ में फायरिंग के बाद तोड़ी गईं EVM

102 सीटों पर जारी मतदान के बीच मणिपुर से हिंसा की खबर सामने आई है. यहां एक पोलिंग बूथ पर जमकर फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद ईवीएम को भी तोड़ दिया गया.

लोकसभा चुनाव के बीच पूर्वांचल में सपा को बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश स्थित संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नेता दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को दूषित मानसिकता वाला व्यक्ति बताया है.

अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर से नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर शाह ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया था और इस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं. मैं इस सीट से 30 साल से विधायक और सांसद रहा हूं.

तिहाड़ प्रशासन बोला- परहेज नहीं कर रहे सीएम

जेल अथॉरिटी ने कहा कि केजरीवाल को घर से बना खाना देने में कोई शर्त नहीं थी कि वो फल या कुछ भी खाए, लेकिन वो डाइट फॉलो नहीं कर रहे हैं. हमें एम्स से भी राय मिली कि केजरीवाल को आम से परहेज करना चाहिए. अथॉरिटी ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार घर का बना खाना कैदी को नहीं दिया जा सकता है.

डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने बढ़ाए कदम

भारत ने शुक्रवार को फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप डिलीवर कर दी है. देश के डिफेंस एक्सपोर्ट में इसे एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

कूचबिहार के बवाल पर BJP कैंडिडेट

पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट कूचबिहार से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) को मतदान के दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला.

ठाकुरों की नाराजगी के बीच संगीत सोम का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज की नाराजगी के बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक बार फिर से चार सौ पार का नारा दिया है वहीं क्षत्रिय समाज की नाराजगी पर कहा कि देश के लिए ठाकुरों ने अपनी जान और जमीन दी है.

CBI ने दाखिल की शरथ रेड्डी के बयान की परमिशन

दिल्ली आबकारी नीति के कथित शराब घोटाले मामले में आरोपी अरबिंदो फार्मा के प्रोमोटर शरथ चंद्र रेड्डी का बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई ने परमिशन दाखिल कर दी है. सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. रेड्डी सीबीआई से 164 के बयान दर्ज करवाने के लिए सहमत हैं. कोर्ट ने शरथ रेड्डी का 164 का बयान दर्ज करने की इजाजत दे दी है.

BJP के दावे को कांग्रेस ने बताया फर्जी

विकास अग्रहरि की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ तस्वीर भी सामने आई. कुछ देर बाद ही बीजेपी के जिलाध्यक्ष चंद्रमौली सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि अमेठी कांग्रेस का एक प्रमुख नेता बीजेपी में शामिल हो गया है और उन्होंने अग्रहरि की स्मृति ईरानी के साथ तस्वीर शेयर की है. इसके थोड़ी देर बाद अग्रहरि ने अमेठी में एक प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि बीजेपी का यह दावा झूठा है.

जलालाबाद विस्फोट मामले में एनआईए का एक्शन

देश में नार्को-टेरर गुर्गों की कम तोड़ने की दिशा में काम करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जललाबाद विस्फोट मामले में खालिस्तानी आतंकी हबीब खान और लखवीर सिंह की संपत्ति जब्त की है.

लोकतंत्र यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, अक्सर राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन स्थानीय प्रशासन से इस दौरान सार्वजनिक सभा करने की मांग करते हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में अंतरिम आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि चुनाव के समय ऐसी मांग के संदर्भ में संबंधित अधिकारी को देर नहीं करनी चाहिए.

मालदीव को महंगा पड़ रहा भारत का विरोध

भारत के साथ विवाद मोल लेना मालदीव को अब भारी पड़ रहा है. पर्यटकों की कमी के कारण मालदीव का पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है.

दिव्यांका त्रिपाठी का हुआ एक्सीडेंट

दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस के लिए एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस की पीआर टीम के मुताबिक दिव्यांका का एक्सीडेंट हो गया है. एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिव्यांका के एक्सीडेंट के बाद उनके पति और एक्टर विवेक दहिया ने भी अपने सारे प्रोग्राम केंसिल कर दिए हैं, इसकी जानकारी भी पोस्ट में दी गई है. फिलहाल दिव्यांका डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

पंजाब के खिलाफ DRS पर हुआ बवाल

आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के घरेलू मैदान पर 9 रनों से शिकस्त दी थी. लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना पेश आई, जिसे देख आप भी यह कहने पर मजबूर हो सकते हैं कि मुंबई की टीम टूर्नामेंट में ‘गंडागर्दी’ कर रही है. एक डीआरएस (DRS) को लेकर विरोधी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान की बात तक नहीं सुनी गई. अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here