मानव श्रृंखला बनाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

0
82
Spread the love

 राम विलास

राजगीर। राजकीय अम्बेडकर प्लस टू अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय, राजगीर के खेल मैदान में अधिक से अधिक मतदान को लेकर अनेकों कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्राओं और जीविका की दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

विद्यालय की छात्राओं और जीविका के द्वारा आकर्षक मानवश्रृंखला बनाकर नालंदा में शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। पहली कतार में विद्यालय की छात्राएं स्कूल ड्रेस में तो दूसरी कतार में जीविका की दीदीयां खास साड़ी में काफी आकर्षक लग रहीं थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ गगन में बैलून उड़ाकर किया गया।

इस अवसर पर एसडीओ कुमार ओमकेश्वर द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने और कराने के लिए शपथ भी दिलाया गया। स्कूल मैदान में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों, स्कूली छात्राओं और जीविका दीदीयों द्वारा सेल्फी लिया गया ।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, जीविका डीपीएम संजय पासवान, विद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन सहित विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल हुए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला में पहली बार राजगीर के राजकीय अम्बेडकर प्लस टू अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय में मनोहारी मानव श्रृंखला बनाकर वोटरों को जागरूक करने का काम किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here