शंकर सिंह एक पिछले कई वर्षों से RTI के माध्यम से RTO kanpur में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं। जिसके चलते कई बार RTO कार्यालय के अधिकारियों और दलालों पर प्रशासनिक कार्यवाही भी हो चुकी है। वर्तमान समय में भी शंकर सिंह आरटीओ में किसी बड़े मामले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत कर चुके हैं जिसमें कई बड़े अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों पर जांच बैठ सकती है। इसी के चलते दिनांक 26 अगस्त की शाम को जब शंकर सिंह लेबर ऑफिस, सर्वोदय नगर, कानपुर के पास से गुजर रहे थे तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने इनपर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें शंकर सिंह के सर , हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई है। शंकर सिंह ने कहा हेलमेट की वजह से उनकी जान बच गई नहीं हमले इतने तेज थे कि उनका बचना मुश्किल था।।
शंकर सिंह इस हमले के पीछे भ्रष्ट अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का हाथ मान रहे हैं जो अक्सर उन्हें धमकियां देते रहते हैं। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) शंकर सिंह पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती है और इस पूरे मामले की प्रशासनिक जांच की मांग करती है। इसी संदर्भ में पार्टी कानपुर इकाई द्वारा डॉ संदीप पांडे की अध्यक्षता में, दिनांक – 01 सितम्बर 22, दिन – बृहस्पतिवार को कानपुर कमिश्नर से मुलाक़ात कर इस मामले की प्रशासनिक जाँच एवं शंकर सिंह को सुरक्षा मुहैया करने से सम्बंधित एक ज्ञापन दिया जाएगा।