नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ 7 महीने का बच्चा फिरोजाबाद में एक बीजेपी के पार्षद के घर पर मिला। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने 6 दिन तक जांच की। भाजपा पार्षद और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज : समाजवादी पार्टी के मुखिया ने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘ भाजपा ने तो बच्चों का वर्तमान और भविष्य तो चुरा ही लिया है, अब कम से कम ये काम तो ना करें।’ अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि अखिलेश यादव जी, पूरी खबर समझ में आने के बाद ही आपको ट्वीट करना चाहिए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : प्रमोद शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि यह राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक अपराधियों का गिरोह है, यहां पर अलग-अलग तरह के अपराधी हैं। सत्येंद्र मोहन नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बीजेपी वाले बेरोजगारी दूर कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने दो करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा किया था।’ पवन यादव नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि देख रहे हो विनोद, विधायक खरीदें खरीदे अब बच्चे भी खरीदने लगे हैं।