चंदौसी । संभल। आज नेहरू युवा केंद्र मुरादाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर विकासखंड बनिया खेड़ा के मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी में 22 मार्च को किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका चैयरमेन श्रीमती लता वार्ष्णेय,विशिष्ट अतिथि श्रीमती नूतन चौधरी, रूचि अग्रवाल व नेहरू युवा केन्द्र मुरादाबाद के जिला युवा अधिकारी श्री अंकित कुमार गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुआ।
विश्व जल दिवस के अवसर पर चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चित्र प्रतियोगिता में आरूषि शर्मा ने प्रथम, सविता रानी ने द्वितीय व ऋतु गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर व अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अंकित गॉड द्वारा अपने विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए विश्व जल दिवस पर जल संकट के बारे में बताया व जल संरक्षण के मूल मंत्र दिए आज की युवा पीढ़ी को जागरुक होकर आगे आने का आह्वान किया।
लता वार्ष्णेय ने कहा जल के बिना हम विश्व की कल्पना नहीं कर सकते यदि हम जल संरक्षण को प्राथमिकता नहीं देंगे तो हमारे बच्चे और आने वाली पीढ़ी को इसकी कमी का सामना करना पड़ेगा।
नूतन चौधरी ने जल संरक्षण के विभिन्न सुझाव दिए जैसे वर्षा जल का संग्रहण, घरेलू स्तर पर जल का संयमित प्रयोग, इस्तेमाल किए हुए पानी को फिर से रियूज और रिसाईकल करना आदि। उन्नति चौधरी द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई लकी पांडे ने जल संरक्षण में अपने विचार प्रस्तुत किए नरेंद्र श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस डी शर्मा जी के द्वारा बहुत खूबसूरती के साथ किया गया। निर्णायक मंडल में रूचि अग्रवाल रही। कार्यक्रम का समापन डॉ एसबीएन श्रीवास्तव जी ने जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए सभी का धन्यवाद व आभार ज्ञापित कर के किया । कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्री अंकित गॉड ,लता वार्ष्णेय ,नूतन चौधरी, रुचि अग्रवाल, ब्रजबाला वार्ष्णेय ,डॉ एसडी शर्मा, डॉ एसबीएन श्रीवास्तव , डॉ मनोज गुप्ता,शालिनी शर्मा, मुजाहिदा परवीन, जेपी गौतम , रंजीत, रश्मि यादव, मधु राठौर ,कविता चौधरी आदि उपस्थित रहे।