कौशांबी सेंट्रल पार्क में पप्पू चौपाल पर दिखने लगा खुशियों का खजाना

0
96
Spread the love

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कौशांबी सेंट्रल पार्क में रविवार प्रातः जुड़ने लगे खुशियों का खजाना लिए पार्क प्रेमी । प्रथम स्वच्छता अभियान के तहत कुछ पार्क प्रेमियों ने पप्पू चेयरमैन सुशील जैन की अगुवाई में कार्यक्रम स्थल की पहले झाड़ू लगाकर सफाई की ।
फिर क्या था पार्क प्रेमी कार्यक्रम स्थल पर जुड़ने लगे। समाज के हर उम्र और हर वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की । कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय से रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती डॉक्टर मीनू अग्रवाल के द्वारा किया गया ।

अशोक परवाल के द्वारा गाया गया गीत “मैं भी पप्पू -तू भी -पप्पू हम सब है पप्पू ” फिर क्या था सभी के पैर थिरकने लगे।

 

70 वर्षीय पप्पू चेयरमैन ने चौपाल पर लगभग 2 मिनट तक शीर्षासन कर सभी उपस्थित लोगों को अचंभित कर दिया। समाज सेविका एवं कुशल ग्रहणी सुनीता गुप्ता जी द्वारा गाया गया धार्मिक भजन ‘ प्रभु खेल रचाया रचाया ‘ ने सभी का मन जीत लिया ।

फिर क्या था उपस्थित जनमानस अपने अपने अंदाज में साथ लाए खुशियां के ख़ज़ाने को अपने अपने भावों एवं शब्दों से सभी को आनंदित करने लगे ।

वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक एवं विचार राकेश जाखेटिया ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का हमारा एकमात्र लक्ष्य ‘ हंसिये और हसाइये ‘ है ! जिस्मे भी हंसने हंसाने का हुनर हो समय अनुरूप इस चौपाल पर आमंत्रित होते रहेंगे !

एक दिन पूर्व पार्षद मनोज गोयल जी से वृक्षारोपण के दौरान पार्क और अधिक उपयोगी बनाने हेतु कुछ पार्क प्रेमियों ने अपने अपने सुझाव रखें तथा उन्होंने उसे ध्यान से सुने ।

उपस्थित जनमानस पर कार्य-क्रम के दौरान एक दूसरे पर फूल वर्षा करते रहे । कार्यक्रम के दौरान घरों से लाये नाश्ता का आनंद चाय की चुस्की के साथ लेते रहे ।

कार्यक्रम का समापन आपस में वॉलीबॉल की गेंद के साथ के खेल कूद कर किया गया ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन की भूमिका में रहें कुछ समय के लिए विदेश से आए कमल गुप्ता जी, पवन गुप्ता जी, सुधीश अग्रवाल जी , गौरव वर्मा जी ।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here