कौशांबी सेंट्रल पार्क में पप्पू चौपाल पर दिखने लगा खुशियों का खजाना

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कौशांबी सेंट्रल पार्क में रविवार प्रातः जुड़ने लगे खुशियों का खजाना लिए पार्क प्रेमी । प्रथम स्वच्छता अभियान के तहत कुछ पार्क प्रेमियों ने पप्पू चेयरमैन सुशील जैन की अगुवाई में कार्यक्रम स्थल की पहले झाड़ू लगाकर सफाई की ।
फिर क्या था पार्क प्रेमी कार्यक्रम स्थल पर जुड़ने लगे। समाज के हर उम्र और हर वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की । कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय से रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती डॉक्टर मीनू अग्रवाल के द्वारा किया गया ।

अशोक परवाल के द्वारा गाया गया गीत “मैं भी पप्पू -तू भी -पप्पू हम सब है पप्पू ” फिर क्या था सभी के पैर थिरकने लगे।

 

70 वर्षीय पप्पू चेयरमैन ने चौपाल पर लगभग 2 मिनट तक शीर्षासन कर सभी उपस्थित लोगों को अचंभित कर दिया। समाज सेविका एवं कुशल ग्रहणी सुनीता गुप्ता जी द्वारा गाया गया धार्मिक भजन ‘ प्रभु खेल रचाया रचाया ‘ ने सभी का मन जीत लिया ।

फिर क्या था उपस्थित जनमानस अपने अपने अंदाज में साथ लाए खुशियां के ख़ज़ाने को अपने अपने भावों एवं शब्दों से सभी को आनंदित करने लगे ।

वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक एवं विचार राकेश जाखेटिया ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का हमारा एकमात्र लक्ष्य ‘ हंसिये और हसाइये ‘ है ! जिस्मे भी हंसने हंसाने का हुनर हो समय अनुरूप इस चौपाल पर आमंत्रित होते रहेंगे !

एक दिन पूर्व पार्षद मनोज गोयल जी से वृक्षारोपण के दौरान पार्क और अधिक उपयोगी बनाने हेतु कुछ पार्क प्रेमियों ने अपने अपने सुझाव रखें तथा उन्होंने उसे ध्यान से सुने ।

उपस्थित जनमानस पर कार्य-क्रम के दौरान एक दूसरे पर फूल वर्षा करते रहे । कार्यक्रम के दौरान घरों से लाये नाश्ता का आनंद चाय की चुस्की के साथ लेते रहे ।

कार्यक्रम का समापन आपस में वॉलीबॉल की गेंद के साथ के खेल कूद कर किया गया ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन की भूमिका में रहें कुछ समय के लिए विदेश से आए कमल गुप्ता जी, पवन गुप्ता जी, सुधीश अग्रवाल जी , गौरव वर्मा जी ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *