रोहतास।रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के धोबडीहां गांव में रविवार (10 नवंबर) को नाली में शौचालय की टंकी का पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले और एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान 52 वर्षीय अशोक पांडेय के रूप में हुई है.
घटना के बाद मृतक के बेटे कुणाल पांडेय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि नाली में शौचालय की टंकी का पानी बहाने को लेकर पड़ोसी अशोक पांडेय और उनके बेटे गुड्डू पांडेय से विवाद चल रहा था. रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अशोक पांडेय को लहूलुहान कर दिया, जब कुणाल अपने पिता को बचाने गया, तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया गया. इस बीच गुड्डू पांडेय ने घर से पिस्टल निकालकर अशोक पांडेय को गोली मार दी.
घायल अवस्था में अशोक पांडेय को आनन-फानन में पीएचसी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि नाली के विवाद को लेकर हुई इस घटना में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.