सभी कक्षाओं के तीन टॉपर्स को किया गया सम्मानित

0
89
Spread the love

राम विलास
राजगीर। शहर के नालंदा पब्लिक स्कूल में वार्षिक शैक्षणिक सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। समारोह में अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कक्षाओं के तीन टॉपर्स को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सुनील कुमार ने बच्चों के हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि हौसले से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

बेहतर भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा जरुरी है। परीक्षा में अधिक अंक लाने के लिए अधिक मेहनत करने के लिए उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। मेहनत से पढ़ाई करने, सुन्दर हैंडराइटिंग बनाने पर जोर देते हुए निदेशक ने कहा कि आप सभी देश और समाज के भविष्य हैं। आप अच्छा करेंगे तभी देश अच्छा बनेगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा जिस विषय में 90 प्लस अंक लाने वाले बच्चे अधिक होंगे।

उस विषय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित छात्रों में कक्षा एक के सौम्या राणा को प्रथम, इशिका कुमारी को द्वितीय, गणेश कुमार को तृतीय और कक्षा दो के आदित्य कुमार को प्रथम, अमित कुमार को द्वितीय तथा विष्णु कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया है।

इसी तरह कक्षा तीन के राजभव्या को प्रथम, प्रियांशी कुमारी को द्वितीय और नेहा कुमारी को तृतीय और चौथी कक्षा में श्रृष्टि रानी को प्रथम, मयंक कुमार को द्वितीय तथा रानी कुमारी को तृतीय पुरस्कार के अलावे पांचवी कक्षा में प्रियांशी कुमारी को प्रथम, रिया राज को द्वितीय और आनंद कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसी तरह छठी कक्षा के सूर्यदीप कुमार को प्रथम, कोमल कुमारी को द्वितीय और अक्षत आनंद को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। सातवीं कक्षा के राधा कुमारी को प्रथम, शिवम कुमार को द्वितीय, अंकित कुमार को तृतीय स्थान मिला है। आठवीं कक्षा के वैष्णवी कुमारी को प्रथम, करिश्मा कुमारी को द्वितीय, विक्रम कुमार को तृतीय पुरस्कार और नवमीं कक्षा के सिद्धि कुमारी को प्रथम, आराध्या कुमारी को द्वितीय और मयंक कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया है।

इस मौके पर निदेशक सुनील कुमार के अलावे लव कुमार, दिलीप कुमार, गौरव कुमार, राम कुमार, आकाश कुमार, अतुल कुमार, गायत्री कुमारी, कुमकुम कुमारी, रोजी कुमारी, सुलेखा कुमारी, पुजा कुमारी, प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, सोनाली कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here