मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल में बजा पल-पल तेरी याद सतावे गाना, मास्साब ने शिक्षिकाओं के बीच पर लगाए ठुमके 

0
334
Spread the love

द न्यूज 15

भोपाल। भोपाल में एक सरकारी स्कूल के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक महिला शिक्षिकों के बीच फूहड़ गाने पर ठुमके लगाते हुए डांस कर रहे हैं। शिक्षकों के डांस के इस वीडियो में हरियाणवी गाने पर किया जा रहा है जिसके बोल बेहद फूहड़ हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं।
भोपाल के बावड़िया कलां में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पल-पल तेरी याद सतावे गाने पर स्कूल स्टाफ डांस करता दिखाई दे रहा है। इसमें महिलाओँ की संख्या ज्यादा है। कई महिला शिक्षिकाओं के बीच एक पुरुष शिक्षक भी ठुमके लगाता दिखाई दे रहा है जो महिला शिक्षिकों के साथ बेहूदा डांस करता नजर आ रहा है। डांस करने वाले लोगों से दूर खड़़ी एक महिला शिक्षिका को डांस करने वाले युवक साथ में डांस करने के लिए बुलाता भी दिख रहा है लेकिन वह बचकर दूर हो जाती है। गौरतलब है कि वीडियो में जिस गाने पर स्कूल के शिक्षक व स्टाफ के डांस को दिखाया जा रहा है, उस गाने पर आमतौर पर हरियाणवी डांसर डांस करती हैं।
स्कूल विभाग ने जांच शुरू की : जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना से जब इस वीडियो को लेकर लाइव हिंदुस्तान ने संपर्क किया तो उन्होंने पहले तो जानकारी में नहीं होने की बात कही। मगर जब उन्हें वायरल वीडियो भेजा गया तो उन्होंने बताया कि स्कूल के प्राचार्य बृजेश सक्सेना अभी अवकाश पर हैं। वीडियो का पता किया जा रहा है कि कब का है और डांस करने वाले लोग कौन है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उसके आधार पर कार्रवाई करने की बात कही।
वहीं, वायरल वीडियो पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि महिलाओं के बीच डांस करने वाले शिक्षक सीएम के नजदीकी रिश्तेदार हैं। उन्होंने सवाल किया कि इसलिए क्या वे कुछ भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here