ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों की समस्याओं पर किया गया विचार-विमर्श 

0
263
Spread the love

भादरा में जनसेवा ड्राइवर पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित 

द न्यूज 15 
भादरा। जनसेवा ड्राइवर पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन भादरा के ऑटो मार्केट में किया गया। सम्मलेन में सभी प्रकार के वाहन चालकों की उपस्थिति दर्ज रही। बैठक में वरिष्ठ वाहन चालकों की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से बाहर से आने वाले व स्थानीय स्तर पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए रुकने बैठने के साथ-साथ उनकी निजी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
सम्मेलन में पुलिस चौकी यातायात पुलिस व अन्य प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तजिंदर सिंह  गुजरात प्रदेश प्रभारी संतोष प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रप्रकाश पांडे, पंजाब अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह उप्पल, भादरा के जिलाध्यक्ष सीताराम वर्मा, तहसील अध्यक्ष जेडी सारण, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार,  महासचिव सुरेंद्र सिंह, रतन सिंह ढाका, कन्हैया लाल सैनी, पवन करेला, कैलाश बेनीवाल आदि ने अपने अपने विचार रखे।
उधर जनसेवा ड्राइवर पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र कुमार ने कहा है कि जनसेवा ड्राइवर पार्टी मैं सदस्य हूं और मैं सभी ड्राइवर भाइयों और आम जनता और जागरूक लोगों को और गरीब तबके के मेरे जितने गरीब भाई हैं, उन सब को साथ में देख ले, मैं अपनी पार्टी जनसेवा ड्राइवर पार्टी को सड़क से सत्ता की ओर जो हमारा नारा है। हमारी पूरी टीम और पूरी भादरा की टीम सभी एकजुट होकर हम आगे की ओर प्रस्थान कर रहे हैं, पूरे राजस्थान को कवर करने हैं और करेंगे हमारे कार्यकारिणी के हमारे लीडर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण जी तिवारी उनका हमारे ऊपर आशीर्वाद है और उनके सानिध्य में मैं और मेरी टीम राजस्थान में गरीब साथ ही भाई गरीब किसान भाई गरीब मजदूर तबका इन सब को साथ में देकर मैं आगे बढ़ना चाहता हूं और इसमें हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण   तिवारी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी तजिंदर सिंह ,पंजाब से इंद्रजीत सिंह उप्पल और राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा मोर्चा) लवकुश जी जो हमारी टीम के माननीय सदस्य हैं। कमलेश प्रजापति इन सभी का आभार प्रकट करता हूं। पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद करता हूं आगे आने वाले वक्त में राजस्थान से हमारी टीम के जो सितारे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here