मधुबनी में मिथिला महोत्सव का भव्य शुभारंभ

0
10
Spread the love

-मिथिला पाग के नए रूप का हुआ लोकार्पण
-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने केक काटकर किया महोत्सव का शुभारंभ
-मिथिला पाग के नए स्वरूप का भव्य लॉन्च

मधुबनी। जिले में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने केक काटकर एवं गुब्बारों का गुच्छा हवा में उड़ाकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मिथिला की समृद्ध संस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित करती विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।

महोत्सव में मखाना उत्पाद, खादी वस्त्र, हथकरघा/हस्तशिल्प, सिक्की आर्ट, मिथिला पेंटिंग, टेराकोटा, स्थानीय खानपान, राम-सीता प्रथम मिलन स्थल फुलहर से जुड़ी आकर्षक झांकियां एवं स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों ने अपने गीत-संगीत, नृत्य और नाटकों से दर्शकों का मन मोह लिया।

मिथिला पाग के नए स्वरूप का भव्य लोकार्पण:

महोत्सव के विशेष अवसर पर जिला प्रशासन मधुबनी एवं भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, हस्तशिल्प सेवा केंद्र मधुबनी के सहयोग से ग्रामीण शिल्पियों द्वारा निर्मित नवीन स्वरूप का मिथिला पाग लॉन्च किया गया।

इस नए पाग की विशेषता यह है कि इसे कपड़े से तैयार किया गया है और उस पर आकर्षक मधुबनी पेंटिंग की गई है। हिमाचल की टोपी की तर्ज पर इस पाग को 24 घंटे पहना जा सकता है और यह सभी साइज में उपलब्ध है।

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पारंपरिक मिथिला पाग के मुकाबले नए पाग को अधिक सुविधाजनक बनाया गया है। इसकी फिटिंग बेहतर है जिससे यह सिर पर मजबूती से बैठता है और गिरने की संभावना कम होती है। इसके अलावा, इस पाग में इस्तेमाल किया गया रंग शरीर पर नहीं लगता, जिससे पसीने के कारण रंग फैलने की समस्या नहीं होगी।

इस नवीन पाग के लॉन्च के साथ इसे आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इससे न केवल लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का अवसर मिलेगा बल्कि इससे स्थानीय शिल्पियों को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एसडीओ अश्विनी कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here