पश्चिमी चम्पारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। कर्पूरी सभागार में भारत रत्न व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का 101वीं जयंती मनाई गई। जयंती समारोह के अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी वह पैदल चलते थे और गरीबो, मजदूरों का नेतृत्व किया करते थे। उन्हीं के पद चिन्ह पर हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार चलकर बिहार के विकास के गति को बढ़ा रहे हैं। वही वरीय नेता अनिल झा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी अपने जीवन काल में अपने बाल बच्चों के लिए कोई धन अर्चित नहीं किया मुझे कुछ समय के लिए उनके साथ रहने का सौभाग्य मिला, उस समय मैं देखा कि वह अपने क्षेत्र के समस्याओं को अपना डायरी में लिखकर और पटना में जाकर संबंधित विभाग या व्यक्ति को डाकघर द्वारा पत्र लिखकर भेजते थे। आगे श्री झा ने कहा कि आज के राजनीति में बच्चे छः वर्ष के हुए हैं तब से ही उनके नाम पर अरबों के संपत्ति खरीद कर ले रहे हैं। मौके पर सुमित कुमार सिंह, विद्या पटेल, नीतीश कुमार सिंह, प्यारेलाल पटेल, देवनारायण राम, भारत प्रसाद कुशवाहा, अताउल्लाह खान, नोमानुर राशिद, श्यामराज, विवेक कुमार बबलू, संतोष कुमार सिंह,कृष्ण पटेल जी,सुरेन्द्र कुशवाहा जी, रघुराज, रवि प्रकाश, सरफराज खान, जगरनाथ बैठा, बैजू , शाहनवाज रिजवान, संदीप कुमार श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारीमुकेश पटेल इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे।