Inspirational Act : बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा से कुछ सीखें दूसरे जनप्रतिनिधि

0
205
Spread the love

Inspirational Act : बीजेपी सांसद गए थे पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनकर और साफ़ कर आये बालिका विद्यालय का गंदा टायलेट, सांसद जब स्कूल पहुंचे तो उनकी नजर टॉयलेट पर पड़ी, जो बेहद गंदा था, उन्हें ये गंदगी रास नहीं आई, वहां पर सफाई के लिए ब्रश और ग्लव्स आदि सामग्री नहीं थी तो सांसद खुद अपने हाथों से टॉयलेट साफ करने लगे

जो जनप्रतिनिधि बस जनता पर रौब झाड़ना ही जानते हैं उनके लिए बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा प्रेरणास्रोत हो सकते हैं। दरअसल रीवा बालिका विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम था। जनार्दन मिश्रा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। जब सांसद स्कूल पहुंचे तो उनकी नजर उस टॉयलेट पर पड़ी, जो बेहद गंदा था। सांसद को यह गंदगी रास नहीं आई, वहां पर सफाई के लिए ब्रश और ग्लव्स आदि सामग्री नहीं थी तो सांसद ने खुद अपने हाथों से टॉयलेट साफ करना शुरू कर दिया। यह देखकर वहां पर मौजूद छात्राएं भी दंग रह गईं।
छात्राओं के लिए यह नजारा किसी सपने से कम नहीं था, क्योंकि उनके लिए तो सांसद वीआईपी ही होते थे। इसमें दो राय नहीं कि कोई अतिथि पौधरोपण के लिए आया हो और टॉयलेट साफ करने लगे तो लोग प्रभावित होंगे ही। उनके इस प्रकार टॉयलेट साफ करने से लोगों को ये प्रेरणा भी मिलती है कि अगर कोई जनप्रतिनिधि भी इससे सीख ले ले तो उसकी छवि सुधरेगी ही।
इस तरह से टॉयलेट साफ़ करने से सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। गुरुवार को उन्होंने टॉयलेट की सफाई की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो छाया हुआ है। बताया गया कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद जनार्दन मिश्रा मऊगंज स्थित खटखारी क्षेत्र पहुंचे। वहां उन्होंने शासकीय बालिका विद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें विद्यालय का शौचालय गंदा दिखाई पड़ा। यह देख वे अपने हाथों से ही टॉयलेट की सफाई करने में जुट गए। बता दें कि अपनी बयानबाजी और कार्यप्रणाली को लेकर बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं।
ऐसा नहीं है कि सांसद मिश्रा ने ऐसा पहली बार किया हो इससे पहले भी कई बार वह विद्यालयों के शौचालयों की सफाई कर चुके हैं। हाल ही में शहर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित बंसल बस्ती की गंदगी को साफ करने का कार्य भी किया गया था। 2014 में स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here