स्वराज इंडिया के धरना प्रदर्शन के बाद बुराड़ी अस्पताल में ओ.पी.डी शुरू करने का आदेश जारी, बुराड़ी वार्ड नं.7 की प्रत्याशी राधिका यादव इसके लिए लगातार आवाज़ उठा रही थी
स्वराज इंडिया दिल्ली के अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर की थी मांग
द न्यूज 15
नई दिल्ली। स्वराज इंडिया दिल्ली इकाई की बुराड़ी टीम ने बुराड़ी अस्पताल में ओ.पी.डी और इमरजेंसी को जल्दी शुरू करने के लिए संघर्ष कर रही थी जिसमे अस्पताल के बाहर प्रदर्शन से ले कर पूरे क्षेत्र में पैदल मार्च और दिल्ली के मुख्यमंत्री, प्रशासन को चिट्ठी लिख कर इसके लिए अपील की। सुस्त केजरीवाल सरकार को जगाने के लिए काफी संघर्ष के बाद आखिरकार सरकार की नींद खुली और अब दिल्ली सरकार ने जल्द ओ.पी.डी और इमरजेंसी खोलने का आदेश निकाला है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा कि से बुराड़ी की जनता स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए बहुत ज़्यादा परेशान थी, जिसमे इमरजेंसी सेवा के अभाव में काफी लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। दस लाख की बड़ी आबादी वाले क्षेत्र के लिए केवल एक अस्पताल भी पूरी तरह से न काफी है लेकिन इसके उलट उस एक अस्पताल में भी महत्वपूर्ण सेवाएं अभी तक बंद थी।
वार्ड नं.7 की महिला अध्यक्ष राधिका यादव ने कहा कि बहुत देर से यह फैसला आया है और अभी यह देखना होगा कि कब तक और किस तरह से यह महत्वपूर्ण सेवाएं बुराड़ी अस्पताल में शुरू की जाती है, इन सेवाओं के बाद अब हमारा केजरीवाल सरकार से अपील रहेगी कि 850 बेड के इस अस्पताल में संपूर्ण सेवाएं शुरू की जाए ताकि यहाँ कि जनता को किसी भी इलाज के लिए दूर नही भटकना पड़ेगा।