प्यार समर्पण, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। उसे प्यार तो कतई नहीं कहा जा सकता जिसके नाम पर किसी की जान ले ली जाये। झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के मामले में लड़की को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले करने की वारदात इसी तरह की है। इस वारदात ने झारखंड में महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ सहित तमाम दावों को खोखला साबित कर दिया।