बन्दरा के सिमरा में बोलेरो-पिकअप की जोरदार भिड़ंत,आधा दर्जन सवार जख्मी

0
6
Spread the love

-बोलेरो के उड़े परखच्चे
-घायलों में हैं प्रायः मुशहरी थाना क्षेत्र के
-पुलिस कर रही आवश्यक कार्यवाई

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। पीयर थाना क्षेत्र के पिलखी-मैठी मुख्य पथ में मंगलवार की शाम सिमरा भट्ठा के समीप पिकअप एवं बोलेरो गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गयी।इस दौरान बोलेरो गाड़ी की परखच्चे उड़ गए। हादसे में करीब आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुटी। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया।जिसमें 3 की हालत गम्भीर बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ज्यादा घायलों में बच्ची सहित 3 महिलाएं शामिल है,जबकि बच्चा,पुरुष सहित 3 यात्री चोटिल हैं। घायलों में ज्यादातर मुशहरी थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।यह सभी बोलेरो गाड़ी से पीयर थाना क्षेत्र के नूनफारा पंचायत क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। लोगों ने बताया कि उत्तर दिशा से बोलेरो एवं दक्षिण दिशा से पिकअप आ रही थी।दोनों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गयी।सूचना पर पीयर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनाक्रम के संदर्भ में पीयर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने देर शाम बताया कि बोलेरो-पिकअप की जोरदार भिड़ंत की घटना में करीब आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए।जिनका तत्काल इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया।सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं।जख्मी लोग मुशहरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो बोलेरो से नूनफारा जा रहे थे। वहीं पिकअप सिमरा का बताया गया है। मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here