सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस पार्टी में शामिल, मोगा से लड़ेगी चुनाव

0
235
सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस पार्टी
Spread the love

द न्यूज़ 15
चंडीगढ़। सोमवार को अभिनेता सोनू सूद की सबसे छोटी बहन मालविका सच्चर कांग्रेस पार्टी में हुई शामिल और फरवरी में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में वह अपने गृहनगर मोगा से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी सूद के आवास पर पहुंचे और भाई-बहन (सोनू और मालविका) से मुलाकात की।

चन्नी ने कहा, राजनीति का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है और मुझे विश्वास है कि मालविका पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ लोगों की सेवा करेगी। उन्होंने कहा, अब इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि मोगा से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा।मालविका के उनकी पार्टी में शामिल होने को गेम चेंजर बताते हुए सिद्धू ने मीडिया से कहा कि उनकी मौजूदगी से अन्य सीटों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ऐसा बहुत कम होता है कि कोई पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री दोनों सम्मान देने के लिए किसी के घर गए हों, और वह इसकी हकदार हैं। 38 वर्षीय मालविका, जो शादीशुदा हैं और मोगा में अपना पैतृक पारिवारिक व्यवसाय चला रही हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के लिए राजनीती में कदम रखा है।

राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से लगभग 175 किलोमीटर दूर उनके गृहनगर में सूद के पुराने समय के दोस्तों और शुभचिंतकों ने उन्हें महामारी के बीच महाराष्ट्र में हजारों जरूरतमंद प्रवासियों का मसीहा बताया। वहीं उनके परिवार का मानना है कि उनकी परोपकार की भावना उन्हें उनके परिवार से ही मिली है।मालविका ने कहा, मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरा भाई उन लोगों को सहारा और ताकत दे रहा है, जो महामारी से तबाह हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here