भारत-नेपाल सीमा पर बाइक से तस्करी की ब्राउन शुगर बरामद

0
7
Spread the love

 महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नकरदेई थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 8 प्लास्टिक की पूडिय़ों में भरे ब्राउन शुगर बरामद हुआ। थाना प्रभारी राम शरण साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक जोड़े को रोका गया। जांच में आरोपी सिरिसियां माल वीरता गांव निवासी ओमप्रकाश साह की पत्नी ललिता देवी और वकील राय के बेटे राधेश्याम यादव के पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि ब्राउन शुगर कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए गश्त और निगरानी को और कड़ा किया जाएगा। साथ ही इस तरह के अपराधों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here